समस्तीपुर: NH-28 पर एक यात्री बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. घटना उजियारपुर के चांदचौर के पास की है. बस खगड़िया जिले से चली थी. घटना में बस और ट्रक दोनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. बस में लगभग 35 यात्री सवार थे.
बताया जा रहा है कि सभी बाराती बस से खगड़िया लौट रहे थे। अचानक बरौनी से आ रही मक्का लोड ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी घायलों को दलसिंहसराय, उजियारपुर और मुसरीघरारी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है। हालांकि, एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि संभवत वह बस या ट्रक के नीचे दब गया है। स्थानीय लोग और पुलिस इसकी तलाश कर रहे हैं।