देश मे बढ़ते तापमान और लू को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइज़री..

देश मे बढ़ते तापमान और लू को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइज़री..

देशभर में लगातार गर्मी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है, जिससे कई लोगों हीटवेव की चपेट में भी आए हैं. फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस ओर ध्यान देते हुए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को बताया है कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) हर रोज़ तापमान और लू को लेकर चेतावनी जारी कर रहे हैं और इसे सभी राज्यों के साथ साझा किया जा रहा है. इस चेतावनी में अगले 3-4 दिन के हीटवेव को लेकर पूर्वानुमान होते हैं. ऐसे में राज्य इन्हें ज़िले और स्वास्थ्य के स्तर पर प्रसारित कर सकते हैं और अपनी तैयारी कर सकते हैं.

इसे पढ़ें-फ़िल्म KGF2 के आंधी में उड़ी कई फिल्में,दंगल और बाहुबली को पीछे करने की होड़,टूटेंगे कई रिकॉर्ड

भूषण ने राज्यों को “गर्मी से संबंधित बीमारियों पर राष्ट्रीय कार्य योजना” से संबंधित गाइडलाइंस को ज़िला स्तर पर प्रसारित करने के लिए कहा है.

उन्होंने एडवाइज़री में लिखा है, ”राज्यों को अपने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को गर्मी से जुड़ी बीमारी की ज़ल्द पहचान के लिए तैयार करना चाहिए.” उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त पीने के पानी को सुनिश्चित करने के लिए कहा है. साथ ही संवेदनशील जगहों पर कूलिंग अप्लायंस की उपलब्धता के बारे में भी कहा है.

इसे पढ़ें-महीना शुरू होते ही मिला बड़ा झटका, गैस सिलिंडर के दाम में हुई भारी बढ़ोतरी

एडवाइज़री में कहा गया है कि स्वास्थ्य केंद्रों तैयार रहे और ये सुनिश्चित करें कि पर्याप्त मात्रा में आईवी फ्लूड, आईस पैक और ओआरएस जैसी ज़रूरी चीजें हों.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भूषण ने इस बात का भी जिक्र किया है कि राज्यों के स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को गर्मी को लेकर संवेदनशील होना होगा और अपनी क्षमता निर्माण के प्रयास जारी रखने होंगे. उनका कहना है कि गर्मी के दौरान होने वाली बिमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को गर्मी की बीमारी, इसकी शीघ्र पहचान और प्रबंधन पर अपनी तैयारी तेज करनी होगी.

इसे पढ़ें-हिट वेव की चपेट में झारखंड अगले दो दिनों तक चलेगी लू, अलर्ट जारी जानिए मौसम का हाल

Share Now

Leave a Reply