ब्रेकिंग: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हार्डकोर उग्रवादी शनिचर सूरीन को मार गिराया

Khunti: शु्क्रवार की शाम खूंटी जिला पुलिस और चाईबासा पुलिस की टीम ने रनिया थाना और गुदड़ी थाना के सीमावर्ती क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन के लिए अभियान चलाया था। अभियान के दौरान खूंटी और चाईबासा के सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी। गुदड़ी थाना क्षेत्र के बड़ाकेशल गांव के जंगल में पीएलएफआई उग्रवादियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी थी।

दोनों पक्षों के बीच 2 घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड शनिचर सुरीन मारा गया। इस उग्रवादी के ऊपर 10 लाख का इनाम था। शनिचर सुरीन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का खास माना जाता है। वह गुमला जिले के कामडारा प्रखंड के सरिता बड़काटोली गांव का रहने वाला है। उसपर खूंटी, चाईबासा, सिमडेगा और गुमला में दर्जनों मामला दर्ज है।

मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने कई हथियार भी बरामद किए हैं।

Share Now

Leave a Reply