Gumla: गुमला जिले के कुरुमगढ़ थाना मड़वा-केरागानी जंगल पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे 15 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड माओवादी बुद्धेश्वर उरांव मुठभेड़ में ढेर हो गया। कई नक्सली हिंसा की वारदातें इसके नाम दर्ज है, पुलिस को काफी लंबे अरसे से बुद्धेश्वर उरांव की तलाश थी,हालांकि आधिकारिक तौर पर माओवादी बुद्धेश्वर उरांव के मारे जाने की पुष्टि अभी नहीं की गई है।
मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस ऑपरेशन में कई विंग के तेज तर्रार जवानों को लगाया गया था। डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी अभियान संजय लाठकर और आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर की मॉनिटरिंट में पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। मौके पर गुमला के एसपी हृदीप पी जनार्दनन समेत कई आला पुलिस अधिकारी मौजूद थे।