बड़ी ख़बर : स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, इन पदों पर होगी बहाली, देखिये डिटेल

बिहार : बिहार मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक हो गयी है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर बहाली की स्वीकृति दी गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की इस अहम बैठक में कई अहम फैसले लिए गए . सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न कोटि के 194 अभियंताओं की बहाली के लिए पद के सृजन की स्वीकृति दे दी है. इसमें 2 अधीक्षण अभियंता, 19 कार्यपालक अभियंता, 74 सहायक अभियंता और 99 कनीय अभियंता के नये पदों पर बहाली की जाएगी.

इसे भी पढ़े :- बिहार में अनलॉक 4 का ऐलान … इन शर्तों के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

जातीय जनगणना पर पीएम से मुलाकात: 10 पार्टी के साथ नीतीश- तेजस्वी एक साथ गए मिलने

इसके अलावा भी बिहार सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं जो इस प्रकार है —

● डिग्री महाविद्यालय को सहायक अनुदान के लिए 249.76 करोड़ देने की बात पर सहमति बनी है.

● पंचायत चुनाव का वैलेट पेपर की छपाई के लिए करार कर लिया गया है.

● पंचायत चुनाव के वैलेट पेपर का कोलकाता के सरस्वती प्रेस में होगी छपाई.

● सासाराम सदर अस्पताल डॉ नवीन कुमार सिंह को सेवा से अनुपस्थित रहने को लेकर बर्खास्त किया है.

● कृषि विभाग में 57.55 करोड़ एडवांस खर्च पर सरकारी मुहर लग गई है.

● कृषि उद्योग विकास निगम कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान होगा.

● 1993 से 31 नवम्बर 2017 तक का बकाया वेतन भुगतान के लिए राशि जारी करने पर फैसला लिया गया है.

● पॉलिटेक्निक कॉलेजों को 97 करोड़ रुपये की राशि मिली है.
ड्रोन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई पोलटेक्निक के छात्र करेंगे. इसके लिए 97 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है.

● दलित,महादलित और गरीब लोगों के लिए चलाई जा रहीं सतत जीविकोपार्जन योजना का एक्सटेंशन किया गया है. इस योजना को साल 2023-24 तक के लिए अवधि विस्तार मिला है.

● यह योजना शराबबंदी के बाद उन गरीब परिवार के लिए लागू की गई थी जो परिवार शराब और ताड़ी उत्पादन में लगे थे.
इसके अलावा, कृषि, भू राजस्व व ग्रामीण विभाग समेत अन्य विभागों के कई अहम प्रस्तावों पर फैसला लिए गए हैं.

Share Now

Leave a Reply