दिवाली पर दिल्ली में प्रदूषण पर सारी भविष्यवाणी सही होती नजर आ रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दिवाली की सुबह से ही वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है, जो रात होने के साथ पटाखों के धुएं से और बिगड़ता जा रहा है. दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी के रियल टाइम डेटा के मुताबिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी में सामान्य से 10 गुना ज़्यादा प्रदूषित हवा हो गई है.
आसामान में जलते पटाखों की वजह से प्रदूषण स्तर अचानक खतरनाक चुका है. कहा जा रहा है इसका असर ये होगा कि आने वाले दिनों में राजधानी की हवा और भी जहरीली हो जाएगी.
बीती रात दिल्ली में पटाखों का शोर कम था लेकिन प्रदूषण का जोर ज्यादा रहा.
शाम को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 323 दर्ज किया गया। जो बहुत खराब श्रेणी को दिखाता है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिल्ली का कुल एक्यूआई 323 पर था।
अलग अलग क्षेत्रों की बात करें तो दिल्ली विश्वविद्यालय का एक्यूआई 365 और हवाईअड्डा क्षेत्र का AQI 354 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। मथुरा रोड पर 322, गुरुग्राम का एक्यूआई 342 था। नोएडा का 305, ग्रेटर नोएडा का 274, फरीदाबाद का 254 और गाजियाबाद 300 एक्यूआई थी।