Ranchi: राँची के एक व्हाट्सअप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मृत्यु की झूठी वीडियो वायरल हो गई। जिसके बाद दिलीप मेहता नाम के व्यक्ति ने ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक एक व्हाट्सअप ग्रुप जिसका नाम मीडिया प्रोफेशनल है, उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मृत्यु की झूठी वीडियो बना कर डाला गया। दिलीप मेहता ने कड़ी कार्यवाही की मांग की है, उन्होंने कहा जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही हो। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । मामले का अनुसंधान की जा रही है ,दोषियों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इधर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बढ़ते कद से परेशान हो गए है, उन्होंने कहा ऐसा वीडियो समाज मे घृणा फैलाने का काम करता है।
आदित्य साहू ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और वीडियो डालने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि मामले में यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो भाजपा आंदोलन करने को मजबूर होगी।