शांति नोबेल पुरस्कार रेस में फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर और प्रतीक सिन्हा

दुनिया के प्रतिष्ठित पुरस्कार कहे जाने वाले नोबेल प्राइज के इस साल के विजेताओं के नामों की घोषणा होनी शुरू हो चुकी है. भौतिकी विज्ञान में इस साल तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से पुरस्कार देने का ऐलान हो चुका है.

टाइम पत्रिका की वेबसाइट के मुताबिक़, इस बार इस रेस में भारत से फैक्ट चेक वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक प्रतीक सिन्हा और मोहम्मद जुबैर का नाम शामिल है.

तीन महीने पहले मोहम्मद जुबैर को भारतीय दंड संहिता की धारा 153A और 295 के तहत गिरफ्तार किया गया था. उन पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगा था.

इसकी घोषणा शुक्रवार को नॉर्वे के ओस्लो में 11 बजे की जाएगी.

विजेता का चयन नॉर्वेइयन नोबेल कमेटी करती है जिसमें पांच सदस्य हैं. इस कमेटी को नॉर्वे की संसद नियुक्त करती है.

रॉयटर्स के एक सर्वे के मुताबिक नॉर्वेइयन सांसदों ने इस बार प्रतीक सिन्हा और मोहम्मद जुबैर के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की, बेलारूस की विपक्षी नेता स्वियातलाना सिखानौस्काया, ब्रिटिश नेचर ब्रॉडकास्टर डेविड एटनबरो, विश्व स्वास्थ्य संगठन, पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, पोप फ्रांसिस, तुवालु के विदेश मंत्री साइमन कोफे और म्यांमार की नेशनल यूनिटी सरकार को नामित किया है.

Share Now

Leave a Reply