भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का मुकाबला चल रहा जिसमे टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही वहीं चौथा मैच राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 से 27 फरवरी को होना है जिसको लेकर जेएससीए ने तैयारियां पूरी कर ली है वहीं दोनो टीम रांची पहुंच चुकी है और 21 और 22 फरवरी को मैदान में प्रैक्टिस की वहीं टीमों ने मैदान में खूब पसीना बहाया ।
चौथा मैच शुक्रवार से रांची में होने जा रहा है. लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इससे पहले पिच को लेकर हैरानी जताई है.बेन स्टोक्स ने कहा, “इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा है.”
उन्होंने कहा कि उन्हें रांची की पिच समझ नहीं आई क्योंकि दूर से ऐसा लगा कि यह घास से ढंकी हुई है लेकिन क़रीब से जाकर देखने पर पता चला कि उसमें कई जगह दरारें हैं और बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के लिए काफ़ी मुश्किल हो सकती है.
उन्होंने कहा, “मुझे कोई अंदाज़ा नहीं है इसलिए मैं नहीं जानता कि क्या हो सकता है. ड्रेसिंग रूम से पिच हरी और घास वाली दिखती है लेकिन जब आप क़रीब जाते हैं तो यह अलग दिखती है, बहुत काली और उबड़-खाबड़ और कुछ दरारें भी जो साफ दिखती हैं.”