EMI में नहीं मिलेगी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

Jharkhand reporters desk: कोरोना संक्रमण के कारण देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा था। जिस कारण से लोगों को आर्थिक रूप से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस मुश्किलों के बीच लोगों को एक और झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने EMI में छूट के लिए दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है।

कोरोना संक्रमण की पहली लहर में देश भर में लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मोरेटोरियम की घोषणा की थी जिससे लोगों को राहत मिली थी। मगर दूसरी लहर में राहत देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर दिया है।

याचिका लगाने वाले ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से होने वाले आर्थिक नुकसान को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में राहत मांग की थी। याचिका में आर्थिक और रोजगार के नुकसान के कई कारण भी बताए गए थे। इस मामले में कोर्ट ने 24 मई को सुनवाई करते हुए 11 जून तक के लिए टाल दिया था। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में इससे जुड़ी कई याचिकाओं को खारिज किया था।

कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा- लोन रिपेमेंट में मोरेटोरियम बढ़ाने और ब्याज को पूरी तरह माफ नहीं किया जा सकता। याचिका दायर करने वाले ने जो राहत मांगी थी वह नीति निर्माण के दायरे में आती है। हम वित्तीय के मामलों के एक्सपर्ट नहीं हैं। सरकार को नीतियों के बारे में निर्देश देना उनका काम नहीं है। सरकार के पास कई काम हैं लोगों को वैक्सीन लगवाना हो या फिर प्रवासी मजदूरों का ख्याल रखना।

Share Now

Leave a Reply