एलन मस्क बने ट्वीटर के नए बॉस,सीईओ पराग अग्रवाल को किया बाहर,किया ये ट्वीट

ट्विटर डील (Twitter Deal) फाइनल होने के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ऑपरेशन क्लीन शुरू करते हुए सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) समेत शीर्ष अधिकारियों का पत्ता साफ कर दिया. यही नहीं माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की कमान अपने हाथों में लेते हुए खुद को ट्विटर का अंतरिम सीईओ (Interim CEO) नियुक्त कर दिया.

मस्क के पास ट्विटर का 44 अरब डॉलर का अधिग्रहण पूरा करने या कंपनी के साथ अदालती लड़ाई का सामना करने के लिए शुक्रवार तक का समय था।अप्रैल में, ट्विटर ने मस्क के सोशल मीडिया सेवा( Social Media Service) को खरीदने और इसे निजी लेने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

एलन मस्क ने इससे पहले डेलावेयर कोर्ट के निर्देश के अनुरूप मौजूदा शर्तों के आधार पर ही 44 अरब डॉलर में ट्विटर डील को फाइनल किया और कमान हाथ में आते ही सबसे पहले कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (CEO Parag Agarwal) को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

ट्विटर के लिए बोली लगाने के बाद से ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ उनकी नोक झोंक चल रही थी और अब एलन के आने पर पराग ने कंपनी छोड़ दी है. उनके साथ सीएफओ नेड सेगल की भी छुट्टी हो गई है.

डील पूरी होने के बाद मस्‍क ने ट्वीट किया- बर्ड फ्रीड. इसका मतलब है कि चिडि़या आजाद हुई.

Share Now

Leave a Reply