एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र
फडणवीस ने की घोषणा।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे.
राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
In 2019 BJP & Shiv Sena had an alliance & we got required numbers in Assembly elections. We hoped to form the govt but Shiv Sena chose to get into an alliance with those against whom Balasaheb protested throughout his life: BJP leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/yuMCMpJbqk
— ANI (@ANI) June 30, 2022
उन्होंने कहा-साल 2019 में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन शिवसेना ने जनमत का अपमान किया था. उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाकर सरकार बनाई. उद्धव ठाकरे ने जनमत का अपमान किया था, क्योंकि बीजेपी को सबसे अधिक सीटें मिली थीं.
फडणवीस ने कहा कि एक ओर जहाँ बालासाहेब ने हमेश दाऊद का विरोध किया वही, दाऊद का साथ देने वाले एक नेता के साथ जान का फ़ैसला किया. दाऊद से जुड़े उस नेता को मंत्री पद तक से नहीं हटाया गया.
फडणवीस ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे को शिवसेना के नेताओं का पूरा समर्थन है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे हिंदुत्व के लिए बीजेपी के साथ आए हैं.
उन्होंने कहा कि शिंदे को सीएम पद के लिए बीजेपी समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे ही सीएम बनेंगे. उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी की बात को तवज्जो दी इसलिए इन विधायकों ने आवाज़ बुलंद की और.यह बग़ावत नहीं है.”