कंपनी द्वारा एक शख्स के सैलरी से 286 गुना अधिक अकाउंट में आ गया पैसा, कर्मचारी गायब

कंपनी द्वारा एक शख्स के सैलरी से 286 गुना
अधिक बढ़कर अकाउंट में आया पैसा,कर्मचारी गायब।

कर्मचारियों का महीने के अंत में या फिर शुरुआत में आने वाला सैलरी का मैसेज किसी भी कर्मचारी के लिए एक अलग ही सुकून भरा पल होता है। लेकिन आपको तब कैसा महसूस होगा जब आपकी सैलरी 286 गुना बढ़कर आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाए.

चिली एक शख्स के साथ कुछ ऐसी ही घटना घटित हुई है. चिली के शख्स के खाते में पिछले महीने गलती से उसके वेतन का 286 गुना भुगतान कर दिया गया. लेकिन, वेतन पाने के बाद उसने कंपनी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, उसने अपने नियोक्ता से यह वादा किया कि अधिक भुगतान की गई राशि वापस कर देगा.

वह आदमी कॉन्सोरियो इंडस्ट्रियल डी एलिमेंटोस (सियाल) में काम करता था, जो चिली में कोल्ड कट के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, कंपनी ने गलती से कर्मचारी को 500,000 पेसो (43,000 रुपये) के बजाय 165,398,851 चिली पेसो (1.42 करोड़ रुपये) का भुगतान कर दिया.

ख़बरों के मुताबिक शख़्स चिली की एक नामी कंपनी में काम करता था, जिसकी सैलरी 43 हजार रुपये महीना थी लेकिन कंपनी से भारी मिस्टेक हो गई और उन्होंने एंप्लाई को उसकी असल सैलरी से 286 गुना रकम (1 करोड़ 42 लाख रुपये) अदा कर दी,

जिसके बाद शख्स ने अन्य कारण बताकर नौकरी से इस्तीफा दे दिया. जब कंपनी ने उससे पैसे वापस मांगे तो उसने कंपनी से वादा किया कि वह पैसे लौटा देगा. हालांकि, पैसे लौटाने से पहले ही वह गायब हो गया.

इसे पढ़ें-बहन ने छोटी बहन का अपने प्रेमियों से कराया गैंगरेप, प्रेम-प्रसंग का चल गया था पता…

बिहार में सेक्स रैकेट हुआ पर्दाफाश 6 युवती समेत कस्टमर्स को पुलिस ने दबोचा

शादी में फ्लोर पर डांस करते-करते अचानक धंस गयी जमीन,धरती में समा गए लोग, देखे Video

स्कूल टीचर ने क्लास में बच्चों के साथ किया ऐसा धमाकेदार डांस,देखे वायरल Video

Share Now

Leave a Reply