महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेन्द्र
फडणवीस ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कई दिनों से जारी सियासी संग्राम के बाद आख़िरकार शिवसेना के बाग़ी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.
Eknath Shinde takes oath as Maharashtra Chief Minister, Fadnavis as Deputy CM
Read @ANI Story | https://t.co/EOy7R70F5i#MaharashtraPoliticalTurmoil #Maharashtra #EknathShinde #Fadanvis #oatt pic.twitter.com/AJ1yGNPp0z
— ANI Digital (@ani_digital) June 30, 2022
इसके साथ ही पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे.
इस एलान के कुछ देर बाद बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा देवेन्द्र फडणवीस जी ने भी बड़े मन दिखाते हुए मंत्रिमंडल में शामिल होने का निर्णय किया है.
लेकिन आख़िरकार देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन में शपथ ले ली.
इस विरोधाभास पर सोशल मीडिया में चर्चा जारी है.
इसी बीच देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि उन्होंने प्रामाणिक कार्यकर्ता के नाते पार्टी के आदेश का पालन किया है.
प्रामाणिक कार्यकर्ता के नाते पार्टी के आदेश का मैं पालन करता हूँ. जिस पार्टी ने मुझे सर्वोच्च पद तक पहुँचाया, उसका आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है.
एक प्रामाणिक कार्यकर्ता म्हणून पक्षाच्या आदेशाचे मी पालन करतो. ज्या पक्षाने मला सर्वोच्च पद दिले, त्या पक्षाचा आदेश मला शिरोधार्य आहे. https://t.co/uBp4yBsU5D
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 30, 2022