झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कल शनिवार ईडी ने करीब सात घंटे तक पूछताछ की.
वहीं शाम को पूछताछ ख़त्म होने के बाद हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचा गया लेकिन हम झारखंडी हैं. किसी से डरते नहीं. हम इन षड्यंत्रकारी लोगों की साज़िश सफल नहीं होने देंगे.”
उन्होंने कहा, “इनके ताबूत में अंतिम कील ठोकेंगे. आपलोग इतनी रात तक यहां ठंड में भी रहे. हम आपके आभारी हैं. यक़ीन मानिए अगर गोली चली तो पहली गोली आपका नेता खाएगा.”
#WATCH | Ranchi | Jharkhand CM Hemant Soren says, "They are hatching conspiracies…We are doing the state's development by shredding their conspiracies to pieces…It is time to put a final nail in their coffin…Don't worry…I will be grateful to you. Hemant Soren will always… pic.twitter.com/EYcePZyyHu
— ANI (@ANI) January 20, 2024
हेमंत सोरेन ने कहा, “हमारी सरकार कोई गाजर-मूली नहीं है, जो कोई उखाड़ देगा. ये लोग आपका खनिज और आपकी संपत्ति पूंजीपतियों को सौंपने की साज़िश कर रहे हैं, जो हम सफल नहीं होने देंगे. आप घबराइए मत. हेमंत सोरेन हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा.”
उन्होंने जेएमएम कार्यकर्ताओं से कहा कि मौसम खराब है. रात हो गई है. आपलोग दिनभर डटे रहे. अब घर जाइए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘जब-जब मोदी डरता है ईडी-ईडी करता है’ जैसे नारे लगाए.
ईडी के आधा दर्जन अधिकारियों की एक टीम ने दोपहर बाद उनसे पूछताछ शुरू की थी. यह पूछताछ सात घंटे तक चली. उसके बाद रात साढ़े आठ बजे के बाद वे अपने आवास से बाहर निकले और वहां मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाने के लिए कहा और अपनी सरकार के खिलाफ साज़िश चलाए जाने का आरोप लगाया.