रांची में सरहुल पर्व के शोभायात्रा को लेकर इन इलाको में नही रहेगी बिजली,इस रूट पर वाहनों की नो एंट्री

रांची: सरहुल शोभायात्रा को लेकर 24 मार्च को दिन में 2 बजे से जुलूस की वापसी तक विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पावर कट होगी।

नगर निगम, जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। आज कई रास्ते बंद रहेंगे। भव्य शोभायात्रा हातमा सरना स्थल से शुरू होकर सिरमटोली के सरना स्थल तक जाती है। इस शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग नाचते-गाते शोभायात्रा के साथ सफर कर सकते हैं।

60 साल के ससुर के साथ भागी 21 साल की बहू, पढ़े पूरी खबर

सरहुल शोभायात्रा के मद्देनजर राज्य के कई हिस्सों में बिजली बाधित रहेगी। रांची में 2 बजे से जुलूस की वापसी तक कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। सरहुल में लंबे-लंबे झंडे होते हैं ऐसे में कोई हादसा ना हो इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से बिजली बाधित कर दी जाती है। रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया है कि जरूरत के अनुसार ही पावर कट करें। मेन रोड, लालपुर, हरमू, बरियातू, रातू रोड, अरगोड़ा, सिरम टोली, बहुबाजार, अपर बाजार, कोकर, मोरहाबादी इलाके में जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहने का अनुमान है।

रांची में सरहुल शोभायात्रा के मद्देनजर कई वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट में जुलूस में शामिल वाहनों का प्रवेश होगा।

विराट कोहली कर रहे थे बात अचानक खाना देख बदल गया रिएक्शन कोच द्रविड़ ने बताई पूरी बात,देखे video

सामान्य वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है। एमजी रोड, रेडियम रोड, क्लब रोड सहित अन्य रूट में जुलूस में शामिल वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक है। हजारीबाग, जमशेदपुर, लोहरदगा और गुमला रूट के वाहनों का आवागमन रिंग रोड से होकर होगा।

Share Now

Leave a Reply