ब्रेकिंग: बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, कुछ ही देर में जारी होगा परिणाम

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 10 फरवरी से 22 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी, और बीएसईबी के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षा एक फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक निर्धारित की गई थी। कुल 96,63,774 कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का अब विश्लेषण किया जा रहा है, जबकि कुल 69,44,777 कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए करीब 172 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग दीपक कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

परीक्षा परिणामों को लेकर कुछ दिनों से गहमागहमी की स्थिति बनी थी. सोशल मीडिया पर ही बताया गया था कि परिणाम 22 मार्च को जारी हो सकते हैं. हालांकि इस बात को गलत बताते हुए बोर्ड की ओर से मंगलवार को रिजल्ट की घोषणा होने की जानकारी दी गई.

बिहार बोर्ड के ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है कि बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा विभाग प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा 21 मार्च मंगलवार को 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा.

रिजल्ट को लेकर बताया गया है कि दोपहर दो बजे सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन के सभागार में सारा कार्यक्रम है. यहीं मीडिया के लोग भी उपस्थित रहेंगे. यहीं से रिजल्ट को शिक्षा मंत्री जारी करेंगे.

Share Now

Leave a Reply