झारखंड में पंचायत चुनाव की तीसरे व चौथे चरण की गणना शुरू, सुरक्षा के रखे गए कड़े व्यवस्था.
झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए हुए मतदान की मतगणना मंगलवार को प्रारंभ हो गई। जिलों में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए थे। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक लगातार केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
चतरा में तीसरे और चौथे चरण में हुए मतदान की गिनती शुरू हो गई है। मतों की गिनती को लेकर दो केंद्र बनाए गए हैं। चतरा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रखंडों के वोटों की गिनती चतरा महाविद्यालय स्थित मतगणना केंद्र में हो रही है।
लोहरदगा में मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना प्रारंभ होने के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ गई है। कृषि बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र के बाहर जिला परिषद से लेकर वार्ड तक के प्रत्याशी और उनके समर्थक पहुंच चुके हैं।
इसे पढ़ें-अनोखी शादी: इंग्लैंड की दो दिग्गज महिला खिलाड़ियों ने रचाई आपस में शादी,कई साल से था रिलेशनशिप..
लोग किसी भी परिणाम के इंतजार में हैं। कुडू के लिए नौ, सेन्हा के लिए सात, लोहरदगा के लिए आठ, कैरो के लिए छह और भंडरा के लिए नौ राउंड में गिनती शुरु हो गई है।
कुडू प्रखंड में कुल 45425 मतदाताओं, सेन्हा प्रखंड में से 35898 मतदाताओं, कैरो प्रखंड में 21067 मतदाताओं, लोहरदगा प्रखंड में कुल 35972 मतदाताओं, भंडरा प्रखंड में 30189 मतदाताओं के मतों की गिनती की जा रही है।
हजारीबाग जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य प्रारंभ हो गया है। सुबह आठ बजे तक मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया।
इसे पढ़ें-शादी के स्टेज में दूल्हे के सालियों ने दिया ऐसा गिफ्ट,देखकर दूल्हा दुल्हन के उड़ गए होश,देखे Video