भारत मे कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! देश में फिर कोरोना के नये मामले एक हजार के पार

भारत मे कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! देश में फिर कोरोना के नये मामले एक हजार के पार.

वायरस संक्रमण के 1150 नए मामले सामने आए हैं. ये बीते दिनों की तुलना में 17 फ़ीसदी अधिक हैं. इसके साथ ही इस संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हुई है.

वहीं शनिवार को 975 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे और इसके कारण 4 लोगों की मौत हुई थी।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के फिर एक हजार से ज्‍यादा मामले सामने आये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो डाटा रविवार को दिया है उसके अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,150 नये मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,42,097 पर पहुंच गई है.

इसे पढ़े-फ़िल्म ‘RRR’ का बॉक्स ऑफिस में जलवा कायम 16वें दिन में कर दी इतनी बड़ी कमाई, हैरान हुए लोग

हालांकि यह वृद्धि अभी मामूली ही है, लेकिन जानकारों का कहना है कि यदि लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया तो चौथी लहर आ सकती है। पिछले सात दिनों में दिल्ली में दैनिक सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) में 4 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का केवल 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 192 की वृद्धि हुई है.

इसे पढ़े-अलर्ट मोड में राज्य सरकार, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों के लिए जारी किए निर्देश

Share Now

Leave a Reply