देश मे कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी पिछले 24 घंटे में 2527 कोरोना के मामले सामने आए

देश मे कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी पिछले 24 घंटे में 2527 कोरोना के मामले सामने आए।

भारत में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है. देश में पिछले 24 घंटों में 2,527 नए केस दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी एक्टिव केस की संख्या 15,079 हो गयी है.पिछले 24 घंटों में 1,656 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिली है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,042 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने के कारण दो लोगों की जान चली गई। दिल्ली में वर्तमान में संक्रमण दर 4.64 फीसदी हो गई है।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 121 मामले
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 121 नए मामले सामने आए हैं और एक भी मौत नहीं हुई है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 68 नए मामले मिले हैं। बता दें कि शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 179 मामले सामने आए थे।

इसे पढ़े-चाय पीने के लिए लोको पायलट ने रोक दी पैसेंजर ट्रेन, फिर हुआ ये..

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जानिए क्यों मांगी प्रशंसकों से माफ़ी

Share Now

Leave a Reply