RR vs DC: नो-बॉल को लेकर अंपायर पर भड़के कप्तान ऋषभ पंत, बल्लेबाजों को वापस बुलाया।
दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच बीते दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला,वही आपको बता दे कि मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों पर 6 छक्कों की जरूरत थी। रॉवमैन पावेल ने ओबेड मकॉय के इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जमा दिए। सारा विवाद तीसरी गेंद को लेकर हुआ। पावेल ने जब गेंद को हिट किया तब वह कमर से ऊपर दिखाई दे रही थी। इस तरह नियम के तहत, उसे नो-बॉल दिया जाना चाहिए था। अंपायर ने ऐसा नहीं किया और न ही मामले को थर्ड अंपायर को रेफर किया ।
इसे पढ़े-IPL के रोमांचक मैच में धोनी ने आखिरी में ओवर किया ऐसा कमाल , चेन्नई को दिलाई जीत देखें Video
ग्राउंड अंपायर्स नितिन मेनन और निखिल पटवर्धन का मानना था कि गेंद नो बॉल नहीं थी। दिल्ली के डगआउट में मौजूद कप्तान पंत और कोच प्रवीण आमरे का मानना था कि गेंद कमर से ऊपर थी और उसे नो-बॉल दिया जाना चाहिए। अंपायर के फैसले से नाराज पंत ने अपने बल्लेबाजों को ग्राउंड से वापस आने को कह दिया। बल्लेबाज वापस भी आने लगे थे। इसके बाद कोच आमरे अंपायर के पास गए, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई।
Rishav pant call our team after the umpire not given the no ball Clear no ball but umpire are sleeping during the match @IPL@DelhiCapitals @RajsthanRoyals #RRvsDC #crickettwitter #IPL2022 #NoBalls #umpire #DCvRR pic.twitter.com/aMWHXY5Tqx
— sanuu सानु (@gauravsanu18) April 22, 2022
हाइट वाली नो बॉल थर्ड अंपायर को रेफर करने का कोई नियम नहीं है, इसलिए ग्राउंड अंपायर्स ने तीसरी गेंद पर थर्ड अंपायर के पास चेक करने के लिए नहीं भेजा।
मैच के बाद ऋषभ पंत ने अंपायरों पर अपना गुस्सा निकाला है. ऋषभ पंत ने कहा, ‘पॉवेल ने हमें अंत तक मैच में बनाए रखा. मुझे लगा कि ये ‘नो बॉल’ हमारे लिए महत्वपूर्ण हो सकती थी. मुझे लगता है कि हम उस नो बॉल को चेक कर सकते थे, लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं था. हां, मैं निराश हूं.’ बता दें कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हरा दिया.
इसे पढ़े-RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा बिहार में खेल होगा, नीतीश कुमार से हुई सीक्रेट बातचीत
चाय पीने के लिए लोको पायलट ने रोक दी पैसेंजर ट्रेन, फिर हुआ ये..