पहाड़ों में बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है। वहीं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी आदेश में विभाग की अपर सचिव कुमुद सहाय ने लिखा है कि शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) के साथ ही साथ सभी निजी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2023 तक के लिए बंद किया जाता है.
सरकार ने शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए फिलहाल कक्षा 1 से 9वीं और 11वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. ये स्कूल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. हालांकि बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल जरूरत के अनुसार 10वीं और 12वीं क्लासेस जारी रख सकेंगे।
बता दें रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि सोमवार से बुधवार तक राज्य के पश्चिमी और मध्य भाग में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में पारा गिरना जारी है और गढ़वा में सबसे कम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज यानी सोमवार से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।