मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के बाद पटना लौट चुके हैं. गुरुवार को उन्होंने देश के सबसे बड़े रबर डैम का गया में उद्घाटन भी किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब पटना लौटे तो वे सीधे राबड़ी आवास के लिए निकल गए. यहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उन्होंने मुलाकात की.
वही नीतीश कुमार का चार दिवसीय दिल्ली दौरा समाप्त हो गया है। वे विपक्षी नेताओं से बातचीत करने 5 सितंबर को पटना से दिल्ली गये थे। दिल्ली दौरे पर जाने से ठीक पहले नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की थी।
साथ ही दिल्ली में भाजपा विरोधी पार्टियों के बड़े नेताओं के साथ भेंट मुलाकात के बाद उनकी लालू प्रसाद से पहली मुलाकात थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा के आरोप पर कहा कि यहां कहां जंगलराज है। कोई घटना घट गई। कोई राज्य है जहां कोई झंझट नहीं हो रहा है। बिहार में जंगल राज नहीं बल्कि जनता राज चल रहा है। समाज के हर तबके को लेकर हम लोग काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब से हमलोगों को काम करने का मौका मिला हमलोगों ने काम किया। हमलोग बापू को मानने वाले हैं। जेपी का आंदोलन हमलोग भूल नहीं सकते। कहा कि देश के विकास के लिए कुछ हो नहीं हो रहा है। विभिन्न राज्यों में सभी एकजुट होंगे तो अच्छी बात होगी। हमलोग सात पार्टी हैं और भाजपा अकेले है। ममता बनर्जी से भी बात हुई है वहां भी जाएंगे।