लालू यादव के खिलाफ सीबीआई जांच पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया बयान..

सीबीआई द्वारा एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी दो बहनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। ये मामला भी भ्रष्टाचार से जुड़ा है। इसमें लालू यादव के अलावा, उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और 2 बेटियां चंदा यादव और रागिनी यादव भी आरोपियों में शामिल हैं। यह मामला रेलवे प्रोजेक्ट्स के आवंटन में भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ सीबीआई फिर से जांच शुरू होने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आरजेडी उनके साथ सत्ता में आ गई है, इसलिए ये जांच शुरू हुई है.

नीतीश कुमार ने कहा, “यही सोच लीजिए आप लोग, यही अब समझ लीजिए कि क्या हो रहा है. अब हम फिर साथ आ गए इसलिए हो रहा है और क्या हो रहा है.”

सीएम ने कहा कि, देख लीजिए ये क्या हो रहा हैं। हम लोग साथ आ गए हैं इसलिए हो रहा हैं। वही, अपने आगामी प्रोग्राम को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा कि, 5 जनवरी से एक बार फिर से समाज सुधार यात्रा पर निकलने वाले हैं। इसको लेकर सीएम ने यह जानकारी दी है कि, कल से परसों तक रुट तक कर लिया जाएगा कि उनकी यात्रा किन – किन जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा की शुरुआत लोकांत की जननी वैशाली से शुरू होने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस यात्रा के दौरान वो इन जिलों में चल रही सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।

Share Now

Leave a Reply