सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- भाजपा नापाक इरादों में विफल रही, यह देश के लोकतंत्र पर हमला
रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल में नकदी के साथ मिले कांग्रेस विधायकों पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, बीजेपी देश में राजनीति की नई परिभाषा लिखने की कोशिश कर रही है. वे हमारी सरकार को भी अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा प्रकरण देखकर यह कहा जा सकता है कि वे अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन में झारखंड के विधायकों के ऊपर जो प्रयास हो रहा है उससे कहा जा सकता है कि यह लोग (भाजपा) अपने नापाक इरादे में विफल रहे हैं। भाजपा की हालत बिना पानी के मछली जैसी हो चुकी हैं। वह बिना सत्ता के एक पल नहीं रह सकते और यह देश के लोकतंत्र पर एक हमला है।
Ranchi | BJP is trying to write a new definition of politics in the country. They are trying to destabilize our govt as well. Seeing the latest episode it can be said that they couldn't succeed in their attempt: Jharkhand CM Hemant Soren on Congress MLAs found with cash in WB pic.twitter.com/w8S40wcp3D
— ANI (@ANI) August 1, 2022
यह भी उनकी गंदी राजनीति का एक चेहरा है। यह लोकतंत्र पर हमला है। हम न कभी बीजेपी से डरे थे और न कभी उनसे डरेंगे।
बीते शनिवार को कांग्रेस के तीन विधायक जामताड़ा से इरफान अंसारी, खिजरी से राजेश कच्छप और कोलेबिरा से नमन बिक्सल को भारी कैश के साथ पकड़ा था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इनकी गाड़ी से करीब 48 लाख रुपये बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने खुफिया सूचना मिलने के बाद चेकिंग के लिए गाड़ी रोकी थी।