सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- भाजपा नापाक इरादों में विफल रही, यह देश के लोकतंत्र पर हमला

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- भाजपा नापाक इरादों में विफल रही, यह देश के लोकतंत्र पर हमला

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल में नकदी के साथ मिले कांग्रेस विधायकों पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, बीजेपी देश में राजनीति की नई परिभाषा लिखने की कोशिश कर रही है. वे हमारी सरकार को भी अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा प्रकरण देखकर यह कहा जा सकता है कि वे अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन में झारखंड के विधायकों के ऊपर जो प्रयास हो रहा है उससे कहा जा सकता है कि यह लोग (भाजपा) अपने नापाक इरादे में विफल रहे हैं। भाजपा की हालत बिना पानी के मछली जैसी हो चुकी हैं। वह बिना सत्ता के एक पल नहीं रह सकते और यह देश के लोकतंत्र पर एक हमला है।

यह भी उनकी गंदी राजनीति का एक चेहरा है। यह लोकतंत्र पर हमला है। हम न कभी बीजेपी से डरे थे और न कभी उनसे डरेंगे।

बीते शनिवार को कांग्रेस के तीन विधायक जामताड़ा से इरफान अंसारी, खिजरी से राजेश कच्छप और कोलेबिरा से नमन बिक्सल को भारी कैश के साथ पकड़ा था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इनकी गाड़ी से करीब 48 लाख रुपये बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने खुफिया सूचना मिलने के बाद चेकिंग के लिए गाड़ी रोकी थी।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: