सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड में रोजगार देने को लेकर कही बड़ी बात..

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों के रास्ते पर चलते तो आज एक भी झारखंडी को नौकरी नहीं मिलती.

वहीं सीएम ने कहा अगले एक महीने में 20 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी। फिलहाल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को 7267 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना भेजी गई है। वहीं 2898 खाली पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी हो चुका है।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा- 350 स्क्वायर फीट के मकान को होल्डिंग टैक्स से फ्री किया जाएगा। इससे करीब 85 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा 2013 में बनाए गए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत ही राज्य में जमीन का अधिग्रहण होगा।

उन्होंने कहा- हमारे सरकार ऐसा प्रयास है कि राज्य के युवाओं को ही रोजगार मिले। अगर सरकार विपक्ष के पदचिह्नों पर चलती तो एक भी झारखंडियों को नौकरी नहीं मिलती।

Share Now

Leave a Reply