झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया से झारखंड औद्योगिक सेवा संवर्ग के 737 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसमें बैकलॉग के 26 व नियमित रिक्ति के 711 पद शामिल हैं. जेएसएससी ने इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 18 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. 17 नवंबर तक आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। 19 नवंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा।
फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने तथा आवेदन पत्र का प्रिंटआउट डाउनलोड करने के लिए पोर्टल 21 नवंबर तक खुला रहेगा। अभ्यर्थी 22 से 24 नवंबर तक आनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। कुल 26 व्यवसायों में नियुक्ति होगी जिनमें अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता के अनुसार वरीयता का उल्लेख करना होगा।
कम से कम मैट्रिक/10वीं पास एवं हस्तशिल्प में एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में दो वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य,आयु सीमा – 18 से 35 वर्ष। आरक्षित वर्गों को नियम के मुताबिक छूट मिलेगी।
आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी मोड) ली जायेगी. लिखित परीक्षा के तहत तीन पत्र होंगे. लिखित परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे. परीक्षा का माध्यम हिंदी/अंग्रेजी भाषा में होगा. प्रत्येक पत्र की परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. तीनों ही पत्रों के प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के होंगे. सही उत्तर के लिए तीन अंक प्रदान किये जायेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जायेगी. पेपर एक भाषा एवं सामान्य ज्ञान तथा पेपर-दो चिह्नित क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा ज्ञान रहेगा.