बिरसा मुंडा एअरपोर्ट का प्रबंधन उस वक्त थोड़ी देर के लिए सकते में आ गया जब एक फोन कॉल द्वारा एअरपोर्ट पर उड़ा देने की धमकी मिली। हालाँकि उस फोन कॉल के बाद तुरंत एअरपोर्ट प्रबंधन हरकत में आया और उसने एअरपोर्ट के अंदर जांच करवानी शुरू कर दी। जांच में एअरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा बलों के अलावे एंटी बम स्क्वाड की भी मदद ली गयी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा, रांची हवाई अड्डे पर बम की धमकी के संबंध में एक अज्ञात फोन करने वाले का फोन आया। पूरी सुरक्षा जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कॉल को एक धोखा घोषित किया गया है।
Jharkhand | A call from an unknown caller regarding a bomb threat received at Ranchi airport. A thorough security check was done and nothing suspicious found. The call is declared a hoax: KL Agrawal, Director, Ranchi Airport
— ANI (@ANI) July 28, 2022
जांच के बाद कहीं से कोई विस्फोटक या अन्य आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। सबसे बड़ी बात यह है की उस दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडेय भी बिरसा मुंडा एअरपोर्ट पर मौजूद थे।