ब्रेकिंग: बिहार के कई जिलों में NIA का छापा,फुलवारी टेरर मॉड्यूल पर कशा शिकंजा

ANI

पटना के फुलवारी शरीफ टेरर केस को लेकर बिहार के 6 जिलों में गुरुवार को NIA की टीम ने छापा मारा है। पटना, दरभंगा, मोतिहारी नालंदा, अररिया और मधुबनी में सुबह 6 बजे NIA की टीम ने पुलिस के साथ इन जगहों पर दबिश दी है।

वहीं मोतिहारी के चकिया में NIA की टीम सुबह-सवेरे पहुंचकर छापेमारी कर रही है। टीम ने रियाज मारूफ उर्फ बबलू पर शिकंजा कसा है और उसके घर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि रियाज मारूफ PFI का मास्टर ट्रेनर है। फिलहाल NIA की टीम रियाज मारूफ के घर वालों से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि नूरुद्दीन जंगी को NIA ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। वो वकील है और संदिग्धों के लिए बेलर का काम करता था। वहीं देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में फुलवारीशरीफ थाने में 26 लोगों पर नामजद एफआईआर की गई है।

पटना में PFI के संरक्षक अतहर के घर रेड पड़ी है। दरभंगा में 3 जगहों पर NIA की टीम ने एक साथ दबिश दी है।

Share Now

Leave a Reply