Ranchi: खबर झारखंड से जुड़ी हुई है जहाँ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह ( lockdown) हालात को देखते हुए फिर से बढ़ा दिया गया है । इस बार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 1 जुलाई सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
आपको बताते चले के इस बार नई गाइडलाइन में कोई बदलाव नही पहले ही के जैसे शाम 4:00 बजे तक खुलेंगे दुकाने, वीकेंड लॉकडाउन भी रहेगा बरकरार यानी शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे एक राज्य में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, पूर्व की तरह केवल ज़रूरी सेवाओ को अनुमति रहेगी।
वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि खतरा अभी टला नहीं है, हमें सतर्क रहने की जरूरत है।
School kab tak khulegi yaha lohardaga Jharkhand mein to green zone hai phir bhi band hai sir online padhayi mein kuch bhi samaj mein ni aata hai