ब्रेकिंग: कोलकाता में व्यापारी के घर ED की छापेमारी,मिले भारी मात्रा में कैश गिनने के लिए मंगाई गई मशीन..
शिक्षक घोटाला, पशु तस्करी और कोयला घोटाला मामले में सीबीआई के अलावा ईडी और सीआईडी पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार (10 सितंबर) सुबह ईडी की टीम ने कोलकाता में चार जगह छापेमारी की। माना जा रहा है कि यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर की गई।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जानकारी के मुताबिक, आज तलाशी अभियान में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत कोलकाता के 6 परिसरों में मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन से संबंधित जांच के सिलसिले में अब तक 7 करोड़ रुपये नकद मिले, राशि की गणना की जा रही है अभी तक चालू है.
मतगणना के रूप में लाई गई करेंसी काउंटिंग मशीन अभी भी जारी है। अब तक सात करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं.
Kolkata, WB | Currency counting machines brought in as counting still continues. Rs 7 crore in cash has been recovered so far. https://t.co/u0k9zFXNh9 pic.twitter.com/DU3dg6j0UV
— ANI (@ANI) September 10, 2022
कारोबारी के आवास पर ईडी की छापेमारी के बीच इलाके में केंद्रीय बलों को भारी मात्रा में तैनात किया गया है। यह तलाशी उन कारोबारियों पर चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है जिन पर ईडी को धनशोधन में शामिल होने का संदेह है।
यो यो हनी सिंह का हुआ तलाक, पत्नी को दिए इतने रुपये , पूरी खबर पढ़े
कोलकाता में छापेमारी के बाद 7 करोड़ रुपये से अधिक नकद जब्त किया है. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि ‘E-Nuggets’ नाम के गेमिंग ऐप और इसके प्रमोटर आमिर खान के आधा दर्जन स्थानों पर तलाशी ली गई.
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि अब तक परिसर में सात करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी नकदी मिली है और राशि की गिनती अभी जारी है. फरवरी 2021 में कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ कोलकाता पुलिस की एफआईआर के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आधी रात पहुंचे PMCH,लगाई जमकर फटकार देखें वीडियो