रूस-युक्रेन के बीच लागातार जंग जारी है,यह लड़ाई थमने का नाम नही ले रहीं है,इधर इस जंग असर भारत में देखने को मिल रहा है,इन दो देशों की जंग के बीच भारत मे पेट्रोल-डीजल के दामो में लगातार बढ़ोतरी हों रही है,वहीं खाने के आयल में दाम बढ़त हुई है। वही यह लड़ाई नही थमती है तो इसका असर लोगो पर काफी पड़ेगा..
यदि ऐसा होता है, यह आम आदमी पर महंगाई की मार होगी क्योंकि रिफाइंड आदि के दाम पहले ही बढ़ चुके हैं। दामों के बढ़ोतरी के कारण घर का बजट भी बिगड़ सकता है। सभी की निगाह इसी पर टिकी है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में कितनी बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि कच्चे तेल में बढ़ोतरी असर घरेलू स्तर पर भी दिखने लगा है। ऑयल कंपनियों ने थोक ग्राहकों के लिए डीजल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की है।
इसे पढ़े-प्रियंका चोपड़ा ने पति के निक जोनस के साथ होली के त्योहार पर मचाया धमाल देखें Video
वहीं बता दे कि थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल 25 रु. प्रति लीटर महंगा हो गया है। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा थोक में डीजल सीधे बड़े-बड़े बस-ट्रक ऑपरेटरों और मॉल आदि को बेचा जाता है।
इससे पहले दिल्ली में थोक ग्राहकों के लिए डीजल 90 रुपये था,जो अब उन्हें 25 बढ़ जाने से 115 रु से 122 रु तक मिलेगा।
इसे पढ़े-शादी का झांसा देकर कई सालों तक बॉयफ्रेंड प्रेमिका का करता रहा शोषण,फिर हुआ ये..
इसे पढ़े-पुणे में चार साल से 11 वर्ष की उम्र की बच्ची के साथ उसके परिवार ने किया यौन शोषण