बेनेट बीते साल अक्टूबर में ग्लासगो में पर्यावरण बदलावों को लेकर हुए सम्मेलन कॉप26 से इतर पीएम मोदी से मिले थे. इसी दौरान मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया था.
बेनेट का ये दौरान भारत और इसराइल के बीच संबंधों की तीसवीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जानकारी अनुसार, इज़राइल के प्रधान मंत्री का कार्यालय प्रधान मंत्री नफ़ताली बेनेट भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर शनिवार, 2 अप्रैल 2022 को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा करेंगे।
Prime Minister Naftali Bennett will pay his first official visit to India on Saturday, 2 April 2022, at the invitation of Indian Prime Minister Narendra Modi: Office of the Prime Minister of Israel
(Photo source: Israel PMO) pic.twitter.com/uCkfvyl3a6
— ANI (@ANI) March 20, 2022
दोनों देशों के बीच रणनीतिक गठबंधन को आगे बढ़ाना और मज़बूत करने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करना है।