ब्रेकिंग: एक ही ट्रैक में आई पुड्डुचेरी और गडक एक्सप्रेस, तीन डिब्बे पटरी से उतरे

मुम्बई के माटुंगा स्टेशन पर एक ही ट्रैक पर आई पुड्डुचेरी और गडक एक्सप्रेस,तीन डिब्बे पटरी से उतरे।

मुंबई के माटुंगा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात करीब पौने 10 बजे रेल हादसा हो गया। एक ही ट्रैक पर आने से पुडुचेरी एक्सप्रेस (11005) और गडग एक्सप्रेस (11139 ) एक-दूसरे से टकरा गईं। हादसे में दादर से पुडुचेरी जा रही पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बेपटरी हो गए। राहत की बात ये है कि इस ट्रेन हादसे में अभी तक किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

हालांकि, दोनों ट्रेनों की रफ्तार कम होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे की वजह से फिलहाल लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। दोनों ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने के कारणों की जांच की जा रही है।

न्यूज़ अजेंसीय एएनआई के अनुसार रेलवे प्रशासन के सहयोग से जीआरपी मुंबई के वरिष्ठ अधिकारी फंसे हुए यात्रियों की मदद का इंतजाम कर रहे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे सहयोग करें और आपात स्थिति में डायल करें 1512।

रेलवे सीपी कैसर खालिद ने बताया माटुंगा में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। हम गडग एक्सप्रेस को दादर आरएस ले जा रहे हैं। सभी यात्री और उनका सामान सुरक्षित है। चालुक्य/पुडुचेरी एक्सप्रेस के यात्रियों को निकाला गया। सामान्य स्थिति बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है। क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन व पोल को किया जा रहा बहाल।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: