विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री पर लगाया हेराफेरी का आरोप,मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया ये जवाब

विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री पर लगाया हेराफेरी का आरोप,बन्ना गुप्ता ने दिया ये जवाब।

सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री को हटाने और पूरे मामले की जांच सीएम हेमंत सोरेन से कराने की मांग की। वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने भी बन्ना गुप्ता को निशाने पर रखा। प्रोत्साहन राशि लेने के आरोप मामले की हाईकोर्ट के सीटिंग जज या किसी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की। विधायक राय ने मुख्यमंत्री सोरेन से स्वास्थ्य विभाग के बही खाते अपने पास मंगवाने और जांच कराने की मांग की है। राय ने दावा किया कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने अंबेडकर जयंती पर सरकारी छुट्टी के दौरान दफ्तर पहुंचकर यह हेराफेरी की।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद और मंत्री कोषांग के 59 पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए प्रोत्साहन राशि का आदेश रद्द कर दिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने निर्दलीय विधायक सरयू रॉय द्वारा धन की हेराफेरी के आरोपों पर कहा, “उन्होंने मुझ पर अवैध रूप से करोड़ों रुपये निकालने का आरोप लगाया … कोई धन नहीं निकाला … मैंने नैतिक आधार पर प्रोत्साहन को रद्द करने और इसे जरूरतमंदों के बीच वितरित करने का निर्णय लिया है।

प्रोत्साहन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमोदित किया गया था और मंत्री के सेल के लिए अनुमानित व्यय 14.59 लाख रुपये था। अभी तक, किसी भी खाते में कोई राशि जमा नहीं की गई है … यदि रॉय जी के पास सबूत हैं, तो उन्हें यह उल्लेख करना चाहिए कि धन क्रमशः किस बैंक खाते से और किस बैंक खाते से स्थानांतरित हुआ।

इसे पढ़े-राजधानी में साइबर अपराध बढ़ा फर्जी नम्बर से भेज रहे लिंक,चालान जमा करने के बहाने कर रहे है ठगी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे,इस अंदाज में रणबीर ने आलिया को किया खुस देखे वीडियो

Share Now

Leave a Reply