बोकारो: सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र कथारा कोलियरी के बांध कॉलोनी का है जहाँ सीसीएल के दो मंजिला बिल्डिंग के बीच बनी छत रविवार सुबह अचानक से गिर गई, जब यह हादसा हुआ उस वक़्त लोग अपने घरों के अंदर सो रहे थे , अगर लोग बाहर होते तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।
यहाँ रह रहे लोगो का कहना है के इस बिल्डिंग का छत और दूसरे तत्ले का बरामदा करीब 40 फीट लंबा था, जो काफी दिनों से जर्जर हालत में था। यहाँ रहने वाले लोगों ने कई बार इसकी शिकायत सीसीएल प्रबंधन से की थी। मगर किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया। लगातार बारिश होने की वजह से जर्जर छत रविवार को गिर गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर बीडीओ समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। सीसीएल अधिकारियों को सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराने का निर्देश दिया। साथ ही तत्काल सभी ब्लॉकों की मरम्मती कराने को कहा, ताकि इस तरह की दूसरी घटना ना हो।
वहीं जहाँ एक ओर वहाँ रह रहे लोगो का कहना है कि कई बार इस संबंध में सीसीएल अधिकारियों से शिकायत की गई।
वही दूसरी ओर सुरक्षा पदाधिकारी केके झा का कहना है कि लोगो के द्वारा इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई कि बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। बात संज्ञान में आया है। वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।