नक्सली मुठभेड़ में बिहार के जवान की मौत,CM हेमंत सोरेन व राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
झारखंड के झारंखड के चतरा में नक्सलियों के हमले में घायल होने के बाद शहीद हुए सीआरपीएफ जवान को राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर सीआरपीएफ (190 बटालियन) के शहीद जवान चितरंजन कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस क्रम में राज्यपाल रमेश बैस एवं सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद जवान चितरंजन कुमार के परिजनों को ढाढ़स बंधाया तथा गहरी शोक संवेदना प्रकट की.
गुरुवार को मृतक जवान को CRPF के 133 कैंप में श्रद्धांजलि दी गई. जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ बड़े पुलिस अधिकारी पहुंचे.
अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को बिहार के राजगीर रवाना कर दिया गया है।