पटना पहुंचे एक्टर सोनू सूद एयरपोर्ट पर देखने के लिए उमड़ पड़ी भीड़,लिट्टी चोखा का लिया स्वाद
बुधवार को पटना पहुंचें. एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में उनके फैंस पहुंचे थे. जैसे ही सोनू सूद एयरपोर्ट से बाहर निकले उनके फैंस खूशी से झूम उठे. पटना में उनका भव्य स्वागत हुआ. इस बीच सोनू सूद को किसी ने लिट्टी चोखा खाने का ऑफर किया तो वो अपनी कार की छत पर बैठकर उसे खाने लगे. वो पटना में द फेस ऑफ पाटलिपुत्र-3 फैशन शो में हिस्सा लेने के लिए आए हैं.
जानकारी के मुताबिक एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद बुधवार को विमान के जरिए पटना पहुंचे। उनका बापू सभागार में आयोजित एक फैशन शो में शिरकत करने का कार्यक्रम है। पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ही उन्होंने लिट्टी-चोखा का स्वाद लेना चाहा। जब लिट्टी-चोखा सामने आया तो वे खुद को रोक नहीं पाए और एयरपोर्ट के बाहर कार की छत पर ही उस पर टूट पड़े।
सोनू सूद पहुंचे पटना, लोगो ने लिट्टी चोखा से जमकर स्वागत किया। #SonuSood #Patna #bihar #Jharkhand @SonuSood pic.twitter.com/FmvBScoAjy
— झारखंड रिपोर्टर्स (@JHReporters) September 22, 2022
उन्होंने कार पर खड़े होकर सभी का अभिवादन किया। बता दें कि न्यू स्टार फैशन क्लब ने द फैंस ऑफ पाटलीपुत्रा सीजन 3 का आयोजन किया है। सोनू सूद इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे। उनका ज्ञान स्थली हाई स्कूल संपतचक बैरिया में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम को देखने का भी प्रोग्राम है।
शादी में दूल्हे को देखते ही टूट गया दुल्हन का दिल,फिर फर कुछ ऐसा देखगे ही लोग हैरान,देखें Video
जान्हवी कपूर ने की बोल्डनेस की हदें पार,डीप नेक ड्रेस में दिए ऐसे पोज़ लोगो के उड़े होश,देखें Pic