सीबीआई और ईडी के छापों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूछा ये सवाल,देखे वीडियो

राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विपक्षी नेताओं के घरों पर पड़ रहे केंद्रीय जाँच एजेंसियों के छापे को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है.

तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में सवाल उठाए, ‘‘बीजेपी के लगभग 1,000 से अधिक विधायक और 300 से अधिक सांसद हैं. लेकिन पिछले 8 सालों में किसी के भी घर छापा क्यों पड़ा क्या?’’

उन्होंने पूछा, बीजेपी के सारे नेता दूध के धुले हैं क्या?

केंद्र सरकार पर अपने नेताओं को बचाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं के घरों पर अगर छापे नहीं पड़ रहे हैं, तो उन्हें ज़रूर कोई बचा रहा है.

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि जो लोग भ्रष्टाचार ख़त्म करने के दावा कर रहे हैं, वही अपने लोगों को बचा रहे हैं.

Share Now

Leave a Reply