झारखंड में सियासी घमासान के बीच दिल्ली रवाना हुए राज्यपाल,ग्रह मंत्री से कर सकते है मुलाकात

झारखंड के राजनीतिक हालात को लेकर इन दिनों सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर आज झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस केंद्र को रिपोर्ट सौंप सकते हैं. रमेश बैस दिल्ली पहुंचकर इस मामले में रिपोर्ट सौंप सकते हैं.

बताया जा रहा है कि वो अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। गुरुवार को ही महागठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की थी। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था।

इसी बीच हेमंत सोरेन ने एक बड़ा दांव खेला है। सरकार ने 5 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान सोरेन सरकार अपना बहुमत पेश कर सकती है। इसके अलावा कुछ बड़ा निर्णय लेने की बात भी सामने आ रही है।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली से रांची लौटते हीं राज्यपाल रमेश बैस हेमंत सोरेन पर चल रहे ऑफिस ऑफ प्रॉफ़िट मामले को लेकर अधिसूचना जारी कर सकते हैं. वहीं इससे पहले झारखंड के सियासत से खबर आ रही है कि सीएम हेमंत सोरेन अधिसूचना से पहले विधानसभा की अध्यक्षता से इस्तीफा दे सकते हैं.

Share Now

Leave a Reply