बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया झंडोतोलन

बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक
गांधी मैदान में किया झंडोतोलन।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने बिहार को संबोधित करते हुए रोजगार और नौकरियों को लेकर बड़ा ऐलान किया. नीतीश कुमार ने कहा कि हम 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख रोजगार यानी अन्य व्यवस्थाओं से अतिरिक्त नौकरियां दी जाएंगी. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर इसे ऐतिहासिक ऐलान बताया.

सीएम नीतीश कुमार ने यहां सुबह नौ बजे ध्‍वजारोहण किया। इससे पूर्व उन्‍होंने परेड का निरीक्षण किया। समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए थे। ध्‍वजारोहण के बाद नौ विभागों की झांकियां निकाली गईं। कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से आम आदमी का समारोह में प्रवेश नहीं हो सका। सुरक्षा को देखते हुए 51 स्‍थानों पर 85 मजिस्‍ट्रेट एवं पु‍लिस की तैनाती की गई ।

स्‍वतंत्रता दिवस समारोह का उत्‍साह कण-कण में व्‍याप्‍त हो गया है। मौसम खुशगवार बना हुआ है। तेज हवाएं चल रही हैं। रुक-रुक कर फुहारें पड़ रही हैं। बिहार का मुख्‍य राजकीय समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान हुआ।

नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने बिहार को संबोधित करते हुए रोजगार और नौकरियों को लेकर बड़ा ऐलान किया. नीतीश कुमार ने कहा कि हम 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख रोजगार यानी अन्य व्यवस्थाओं से अतिरिक्त नौकरियां दी जाएंगी.

Share Now

Leave a Reply