ब्रेकिंग: जेपीएससी के पूर्व अध्य्क्ष व BCCI के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी का निधन

ब्रेकिंग: जेपीएससी के पूर्व अध्य्क्ष व BCCI के सचिव अमिताभ चौधरी का निधन

जेपीएससी अध्यक्ष रहे अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है. आज सुबह अपने रांची स्थित आवास पर फिसलकर गिरने के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया. उन्हें तत्काल santevita हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वह 62 वर्ष के थे. 6 जुलाई 1960 को उनका जन्म हुआ था.

अमिताभ चौधरी का निधन मंगलवार सुबह 3 बजे सेंटेविटा अस्पताल में हुआ. जानकारी के मुताबिक अमिताभ चौधरी मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान वह गिर गये जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी . बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ड अटैक से हुआ है.

बता दें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमिताभ चौधरी को JPSC चेयरमैन बना कर सबको चौंका दिया था. चौधरी राज्य के वैसे चर्चित लोगों में शामिल था जिन्होंने शासन, प्रशासन, क्रिकेट और राजनीति में अपनी एक अलग ही पहचान बनायी.

बीसीसीआई के मेंबर भी बने. 2005 में राज्य के तत्कालीन डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुदेश कुमार महतो को हरा कर वे झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के अध्यक्ष बने थे. फिर 2005 से 2009 तक क्रिकेट टीम इंडिया के मैनेजर भी रहे.

इसके बाद साल 2005 में राज्य के तत्कालीन डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुदेश कुमार महतो को हरा कर वह झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के अध्यक्ष बने।

Share Now

Leave a Reply