दिल्ली दौरे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात 2024 को लेकर बनाई रणनीति

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार शाम दिल्ली पहुंचे। यहां आने से पहले उन्होंने पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। दिल्ली पहुंचे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 50 मिनट तक मुलाकात की। आज उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी, डी राजा से मुलाकात कर चुके हैं।

इससे पहले वह पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा, एचडी कुमारस्वामी से मिल चुके हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो के मुखिया ओम प्रकाश चौटाला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, सहित कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी नीतीश मुलाकात करेंगे। इस दौरान नीतीश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलेंगे।

इसके पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव खुद पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। बताया जाता है कि इस मुलाकात के दौरान भी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई थी।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: