ब्रेकिंग: साल के पहले दिन लोगो को बड़ा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर,जानिए कीमत

नए साल के पहले दिन आम आदमी को बड़ी झटका लगा है. 1 जनवरी 2023 से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. आज से सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है. बता दें गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक सभी शहरों में गैस सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है।

वैसे बीते साल डॉमेस्टिक गैस सिलेंडर की कीमत में 4 बार इजाफा देखने को मिला था, लेकिन जुलाई 2022 के बाद से कोई बदलाव नहीं आया है. आइए आपको भी बताते हैं कि देश के चार प्रमुख महानगरों में कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कितने हो गए हैं.

अब देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1769 रुपये में मिलेगा. वहीं कोलकाता में ये 1870 रुपये में मिलेगा. कारोबारी नगरी मुंबई की बात करें तो यहां कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1721 रुपये जबकि चेन्नई में यह 1917 रुपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा.

साल 2022 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में चार बार बदलाव देखने को मिला था, हर बार के बदलाव में इनकी कीमतों में तेल कंपनियों ने बढोतरी ही की थी. इस बार भी नये साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 को घरेलू एलपीजी में तो बदलाव नहीं किया गया लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी की गयी है.

Share Now

Leave a Reply