Bihar: अब बिहार के सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में पूरी क्षमता से काम होगा, बिहार में सात जुलाई से अनलॉक-4 का ऐलान कर दिया गया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद इसके लिए नई गाइडलाइन का एलान किया.
कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 5, 2021
50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ रेस्टोरेंट और खानपान की दुकानें भी खुलेंगी। विश्वविद्यालयों, सभी कॉलेजों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, 11वीं और 12 वीं तक के विद्यालयों को भी 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है।
(2/3) विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी।— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 5, 2021
अनलॉक-4 में सभी सरकारी, गैर सरकारी दफ्तर सभी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए खोल तो दिए गए हैं, लेकिन हर कर्मचारी-अधिकारी के लिए कोरोना का टीका लगाना अनिवार्य होगा।