Big Breking : प्रकाश जावड़ेकर का भी इस्तीफा, कैबिनेट विस्तार से पहले एक दर्जन से अधिक मंत्रियों की छुट्टी ।

नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बड़े फेरबदल से पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि विस्तार से पहले लगभग आधा दर्जन चेहरों की मंत्रिपरिषद से छुट्टी कर दी गई है. रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने भी इस्तीफा दे दिया है.

आज शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्री परिषद के विस्तार में जिन शहरों को शपथ लेना है. उनकी पूरी लिस्ट सामने आ गई है. आज शाम मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में कुल 43 नए चेहरे शपथ लेने वाले हैं. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का नाम इस लिस्ट में शामिल है. उनके अलावा पशुपति कुमार पारस भी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. दूसरे नामों की चर्चा करें तो असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के अलावे कांग्रेस छोड़कर आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज शपथ लेंगे.

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: