कटिहार में बड़ा नाव हादसा कई लोग नदी में डूबे,मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का एलान

बिहार के कटिहार में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बरारी प्रखंड क्षेत्र के मरघिया में यात्रियों से भरी नाव बरंडी नदी में डूब गई। हादसे में 10 लोग नदी में डूब गए। घटना की जानकारी लगते ही राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में अभी पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं।

ज़िलाधिकारी ने बताया कि तीन लोग सुरक्षित बाहर निकल आए हैं लेकिन सात लोगों की तलाश की जा रही थी.

जानकारी के मुताबिक, नाव में सवार ज्यादातर ग्रामीण मजदूरी करके लौट रहे थे। उनके साथ बच्चे और महिलाएं भी थीं। बीच नदी में अचानक नाव डगमगा गई और हादसा हो गया।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रात भर तलाशी अभियान चला गया और उनके शव बरामद किए गए.

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक जताया है और ज़िलाधिकारी को प्रभावित परिवारों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है.

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: