बिहार के कटिहार में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बरारी प्रखंड क्षेत्र के मरघिया में यात्रियों से भरी नाव बरंडी नदी में डूब गई। हादसे में 10 लोग नदी में डूब गए। घटना की जानकारी लगते ही राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में अभी पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं।
ज़िलाधिकारी ने बताया कि तीन लोग सुरक्षित बाहर निकल आए हैं लेकिन सात लोगों की तलाश की जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, नाव में सवार ज्यादातर ग्रामीण मजदूरी करके लौट रहे थे। उनके साथ बच्चे और महिलाएं भी थीं। बीच नदी में अचानक नाव डगमगा गई और हादसा हो गया।
कटिहार के बरंडी नदी में नाव डूबने की घटना दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रू० अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराई जाएगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 15, 2022
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रात भर तलाशी अभियान चला गया और उनके शव बरामद किए गए.
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक जताया है और ज़िलाधिकारी को प्रभावित परिवारों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है.