ब्रेकिंग: लालू यादव के करीबी ओएसडी रहे भोला यादव गिरफ्तार,बिहार की जगहों में CBI की रेड

लालू यादव के करीबी ओएसडी रहे भोला यादव हुए गिरफ्तार,बिहार की जगहों में CBI की रेड।

केंद्रीय जांच एजेंसी(CBI) ने आज पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के तत्कालीन ओएसडी भोला यादव को नौकरी के लिए जमीन लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। बिहार में पटना और दरभंगा में चार जगहों पर तलाशी जारी है। भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे थे। लालू यादव उस वक्त के रेल मंत्री थे और यह घोटाला भी उसी समय का है।

रेल भर्ती घोटाले की जाँच कर रही सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के क़रीबी रहे राजद नेता भोला यादव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह मामला रेलवे में ‘ज़मीन के बदले नौकरी’ देने का है.

इसी क्रम में सीबीआई ने पटना व दरभंगा के उनके 4 स्थानों पर छापेमारी की. भोला यादव की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है. वहीं यह मामला जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब भोला यादव उनके ओएसडी थे. बताया जा रहा है कि भोला यादव को ‘जमीन के बदले नौकरी’ वाले केस में गिरफ्तार किया गया है.

इसी साल मई में एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. आरोप यह है कि रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी के बदले पटना में प्रमुख संपत्तियों को लालू के परिवार के सदस्यों को बेची या गिफ्ट में दी गई थी.

Share Now

Leave a Reply